News

यूक्रेन से लौटी मालखरौदा ब्लॉक की छात्रा भूमिका ने सुनाई आप बीती कहा मोदी है तो मुमकिन है।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: यूक्रेन से जेप्रोजीया मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगिया सुलोनी की छात्रा भूमिका गवेल सोमवार को सकुशल अपने घर लौट आयी है  दिल्ली से रायपुर तक हवाई मार्ग से तथा 7 मार्च सोमवार को ट्रैन से अपने घर पहुंची । जहां उनके माता-पिता व परिजनों ने पटाखे, आरती, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
छात्रा ने बताया कि वे 23 फरवरी से अपने स्थान से निकलकर बाहर आ गई थी, स्थिति बिगड़ी तो उनके साथियों के साथ सुरंग में फंसी रही, वहीं युद्व के चलते स्थिति बद्त्तर  होती जा रही थी। खाने-पीने की किल्लत हो रही थी। छात्र-छात्राएं व आम लोग बंकर में बंद थे। कैब, बस, ट्रैन से सफर करते हुए अपने साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर पहुंची और अपने पिता को अपने स्थिति की सूचना दिया जिसके बाद उसके पिता राजेश गवेल ने अपने बेटी को वापस अपने घर लाने प्रबल बाबा से मदद मांगी गईं  जिसके बाद प्रबल बाबा द्वारा   भूमिका गवेल  को जल्द घर वापसी कराने  अपील की किया गया तत्काल इसकी सूचना  विदेश मंत्रालय  को दी गई  तब जाकर भूमिका गवेल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई और घंटो का सफर कर 6 मार्च को अपने देश पहुंची। दिल्ली से पुनः फ्लाइट से छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहंुची। भूमिका गवेल यूक्रेन के जेप्रीजीया में पिछले डेढ़ साल से एमबीबीएस की पढाई कर रही थी । भूमिका गवेल ने बताया कि अगर हम भारतीय सूरक्षित पहुंचे है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए आपरेशन गंगा के कारण है, और कहा यह सत्य है कि मोदी है तो सब मुमकिन है इसके अलावा भूमिका गवेल और उनके परिजनों ने प्रबल बाबा का भी आभार व्यक्त किया।

Back to top button