कानूनी कसावट लाने पुलिस का एक्शन प्लान तैयार, एएसपी और एसडीओपी के कार्य क्षेत्र तय बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की ओर बढ़ा कदम।
जांजगीर-चांपा। जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। आम जनता की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) के कार्यक्षेत्रों का स्पष्ट निर्धारण किया गया है। इससे न केवल जवाबदेही तय होगी, बल्कि त्वरित कार्रवाई भी संभव हो सकेगी।
जिम्मेदारियां इस प्रकार तय की गईं:
उमेश कुमार कश्यप (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) – जिले के समस्त थानों के अतिरिक्त साइबर सेल, पुलिस लाइन, सोशल मीडिया निगरानी सेल तथा सीसीटीएनएस के कार्यों की जिम्मेदारी।
उदयन बेहार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात) – संपूर्ण यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा मितान योजना तथा रोड सेफ्टी से जुड़े अन्य विभागों के समन्वय का कार्यभार।
जितेंद्र खूंटे (उप पुलिस अधीक्षक, आजाक) – थाना पामगढ़ सहित आजाक शाखा की जिम्मेदारी।
श्रीमती कविता ठाकुर (सीएसपी, जांजगीर) – थाना जांजगीर, चौकी नैला, IOC डब्लू, पुलिस नियंत्रण कक्ष, साइबर सेल एवं परिवार परामर्श केंद्र की देखरेख।
यदुमणि सिदार (एसडीओपी, चांपा) – थाना बम्हनीडीह, बिर्रा, शिवरीनारायण, सारागांव क्षेत्र।
विजय पैकरा (एसडीओपी, नवागढ़) – थाना नवागढ़ क्षेत्र की जिम्मेदारी।
प्रदीप कुमार सोनी (एसडीओपी, अकलतरा) – थाना मुलमुला, अकलतरा, बलौदा, पतोरा चौकी।
विजय कुमार (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) – पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अतिरिक्त कार्य तथा थाना नवागढ़।
स्पष्ट कार्यविभाजन से बढ़ेगी कार्यक्षमता
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस कार्यविभाजन से अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी, जिससे कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा। साथ ही, आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराध नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।













