ग्राम पंचायत तनौद के जन सूचना अधिकारी सी ई ओ के आदेश का उड़ा रहे हैं धज्जी आदेश की 20दिन बीत जाने पर नही मिला अबतक जानकारी।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
अपीलीय अधिकारी का शायद जन सूचना अधिकारी को नहीं रहा भय।
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तनौद के जन सूचना अधिकारी सूचना के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दे की आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन प्रस्तुत कर 15 वें वित्त आयोग के आय व्यय के संबंध में जानकारी मांगी गई थी लेकिन 30 दिवस बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने के कारण आवेदक ने प्रथम अपील जनपद पंचायत सी ई ओ के समक्ष प्रस्तुत किया इसके बाद प्रथम अपीली अधिकारी ने सुनवाई हेतु दिनांक तय कर पत्र प्रेषित किया जिसके बाद दिनांक 18/08/2023 को आदेश पारित किया गया कि आवेदक को निशुल्क जानकारी सात दिवस के भीतर उपलब्ध कराया जाय लेकिन अभी तक आवेदक को किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराया है जिसे साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत तनौद के जन सूचना अधिकारी किस प्रकार जनपद पंचायत के सीईओ की आदेश को भी अनदेखा कर कानून की मजाक बनाकर रख दिया हैं।
आदेश पारित हुए 20 दिन बित जाने के बाद भी नहीं मिली जानकारी।
जनपद पंचायत सीईओ ने आदेश में जन सूचना अधिकारी को निशुल्क जानकारी सात दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया लेकिन 20 दिवस बाद भी अब तक ग्राम पंचायत तनौद की जन सूचना अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं कराया है जिसेसे साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत तनौद की जन सूचना अधिकारी किस प्रकार जनपद पंचायत के सीईओ के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं बहर हाल देखने वाली बात होगी मामला प्रकाश में आने के बाद क्या जनपद पंचायत के सी ई ओ ग्राम पंचायत के जन सूचना अधिकारी के ऊपर कोई कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को ठंडा बस्ते में डालकर काम चलाने प्रयास किया जाएगा।
वही इस संबध जानकारी लिया गया तो जनपद सीईओ आकांक्षा पांडे ने कहा कि कौन सा आदेश पारीत किया गया है उसे फाइल देखकर ही बता पाऊंगी