जांजगीर चांपा
बाईक रैली कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती मनाएंगे अयोजन समिति।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
भारतीय संविधान के मुख्य सिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता के भाव को लेकर जांजगीर-नैला नगर में भव्य बाईक रैली का अयोजन किया गया है जिसमे आप सभी सर्व समाज सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर भव्य बाइक रैली को सफल बनाएं जिसका रोड रूट इस प्रकार है टीसीएल कॉलेज से प्रारंभ होकर कचहरी चौक से नेताजी चौक होते हुए शारदा चौक से नैला रेलवे स्टेशन उसके बाद पुनः नेताजी चौक से बी.टी.आई. चौक होते हुए कचहरी चौक स्थित बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन स्वल्पाहार के साथ किया जाएगा।
विनित- डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती आयोजन समिति जिला जांजगीर चम्पा
समय दोपहर 3 बजे से
दिनाँक 14,04,2023












