नव पदस्थ बीईओ से शिक्षकों की सौजन्य भेंट, शिक्षक हित सर्वोच्च रखने का आश्वासन।

नवागढ़। विकासखंड नवागढ़ के नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कौशिक से आज क्षेत्र के शिक्षकों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कौशिक को उनके पदस्थापना पर शुभकामनाएं दीं एवं विकासखंड के शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।चर्चा के दौरान शिक्षकों ने स्थानांतरण, समय पर वेतन भुगतान, प्रशासनिक सहयोग सहित कई मुद्दों को सामने रखा। बीईओ कौशिक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि शिक्षकों की हर समस्या का यथासंभव समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शिक्षक को अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही उन्होंने सभी के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और नवागढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने की बात कही।इस सौजन्य भेंट में प्रमुख रूप से शिव गढ़ेवाल, शरद राठौर, पुरुषोत्तम कश्यप, पुनीत मधुकर, सुकलाल साहू, समीर लकड़ा, रोहित टंडन, राजेश तंबोली, राहुल दिवाकर, नरेश चौहान, शत्रुहन कश्यप, अमित आदित्य, तेरस पंकज, समारू टंडन, लक्ष्मी श्रीवास, जागेश्वर सिंह, फगुराम दरियाना, यशवंत कश्यप, दरस साहू, रामविलास दिवाकर, अश्वनी आदित्य, छतराम देवांगन, दिलीप यादव, धन्नू साहू, राजकुमार, मोहन कश्यप, कमलेश सिंह, सनेश रत्नाकर, राजेश विजय, चित्रभान ओगर, तेरस रात्रे, शिव साहू, सुखचैन दास, राजकुमार जलतारे, राजीव सोनी,अभिषेक, और जीवराखन कर्ष सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।













