
स्वच्छता ही सेवा अभियान : जांजगीर-चांपा जिले के कई गांवों का दौरा
जांजगीर चांपा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीन) के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को गति देने के उद्देश्य से आज राज्य सलाहकार एवं संभाग प्रभारी (बिलासपुर) श्रीमती मोनिका सिंह ने जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया।अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खोखरा, मुनुन्द, भडेसर, कुटरा एवं कुथूर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में हो रहे कचरा संग्रहण व्यवस्था की जानकारी ली और गीले व सूखे कचरे के पृथकीकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों को घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करने की अपील करते हुए उन्हें इस दिशा में प्रेरित भी किया।इसके साथ ही उन्होंने यूज़र चार्जेस एवं प्रोत्साहन राशि को लेकर स्वच्छाग्रहियों का उत्साहवर्धन किया। भ्रमण के दौरान गांवों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर उनके नियमित उपयोग एवं रखरखाव पर भी विशेष जोर दिया गया।इस अवसर पर स्वच्छाग्राही अध्यक्ष, सचिव, महिला समूह की दीदियां, सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।