Jajwalya न्यूज का बड़ा असर — कलेक्टर और SP खुद उतरे सड़क पर अब आपके बारी।

जांजगीर-चांपा मवेशियों की सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों पर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। Jajwalya न्यूज की खबर का असर हुआ और कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं एसपी विजय कुमार पाण्डेय रात में ही पूरे अमले के साथ सड़क पर उतरे।
अधिकारियों ने खुद मवेशियों को सड़क से हटाया और उन्हें रेडियम कॉलर पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह कार्रवाई देर रात मुख्य सड़कों और हाइवे पर की गई, ताकि रात के समय वाहन चालकों को मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।कलेक्टर और एसपी ने मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अब हर मवेशी को रेडियम कॉलर पहनाना सुनिश्चित किया जाए और आवारा मवेशियों को तुरंत सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए।पूरे जिले में इस पहल की जोरदार सराहना हो रही है। वासियों और राहगीरों का कहना है— “अगर ऐसे ही अभियान चलते रहे तो हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।”
अब निश्चित रूप से प्रशाशन का कदम सराहनीय है अब किसान गौ पालक मवेशी मालिक और सामाजिक संगठन की बारी है चूंकि जब जिला मुख्या और पुलिस कप्तान सड़क पर उतर लोगो को प्रेरणा दे रहे सब मिल कर ये गंभीर समस्या का समाधान करने आगे आए तब इस जटिल समस्या का समाधान हो पाएगा।













