जांजगीर चांपा
Trending

पुलिस पर आरोप

जांजगीर-चांपा : अकलतरा थाना क्षेत्र के चंगोरी गांव से सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

20250912_153742

ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में घर-घर कच्ची महुआ शराब बनाई और खुलेआम बेची जा रही है। इस जहरीले नशे ने छोटे बच्चों और अन्य ग्रामीणों को बर्बादी की राह पर धकेल दिया है। महिलाएं कहती हैं कि शराब की लत से परिवार टूट रहे हैं, रोज़गार बर्बाद हो रहा है और आने वाली पीढ़ी अंधकार में जा रही है।महिलाओं ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने खुद भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और शराब पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन अकलतरा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को छोड़ दिया। इससे महिलाओं की चिंता और बढ़ गई है।ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि पुलिस की यह ढिलाई न केवल समाज के लिए नुकसानदेह है, बल्कि आदिवासी समुदाय के लिए शुरू की गई स्वरोजगार उन्मूलन योजना पर भी पानी फेर रही है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगी तो वे स्वयं मोर्चा संभालेंगी और आंदोलन को और तेज करेंगी।

 

Back to top button