जांजगीर चांपा

क्रमिक भूख हड़ताल के तीसरे दिन नारी शक्ति ने रखी मांग पूरा कराने उपवास।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

जनपद पंचायत नवागढ़ में 16 मार्च से अपनी अनिश्चितकालीन मांगों को लेकर पंचायत सचिव संघ हड़ताल में बैठे हैं वही 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल की घोषणा कर लगातार सरकार को जगाने की प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम को लेकर जनपद पंचायत नवागढ़ में महिला शक्तियों तीसरे दिन में भाग लेते हुऐ आज क्रमिक भूख हड़ताल में उपवास रख सरकार को जगाने भरपूर प्रयास कर रहे हैं वही पंचायत के काम पूरी तरह ठप हो जाने के बाद सरकार इस ओर अब तक सुध नहीं लिए पंचायत सचिव ने बताया कि सरकार के साथ अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं जब तक सम्मान पूर्वक मांग पूरी नहीं करते तब तक हमारी धरना आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

Back to top button