
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती सुषमा लाल से मुलाकात की
जीएसटी अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती सुषमा लाल से जांजगीर में पदस्थापना एवं अन्य विषयों पर चर्चाओं के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत भेंट की ।
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती सुषमा लाल की जांजगीर में कुछ दिनों पहले पदस्थापना हुई है। अत: चेंबर आफ कॉमर्स जांजगीर के पदाधिकारियों ने नई पदस्थापना पर अधिकारी से स्वागत भेंट की एवं वर्तमान में आ रही जीएसटी संबंधित परेशानियों , जीएसटी में हुए टैक्स परिवर्तन एवं आगामी कार्यशाला को लेकर भी मुलाकात की।
जांजगीर चैंबर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों केंद्र सरकार ने जीएसटी में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है जिससे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को बहुत धन्यवाद देता है। इससे व्यापारियों में संतोष है , मंहगाई में काफी हद तक लगाम लगेगा एवं बाजार खुलेगा ।आने वाले त्यौहारी सीजन में व्यापार बढ़ने की प्रबल संभावना रहेगी। रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने से व्यापारिक टर्नओवर बढ़ने की हमेशा संभावना रहती है ।
उमेश गोयल भरत टहलानी दीपक पालीवाल धनराज अग्रवाल धीरज जैन ने आगे बताया कि आने वाले समय में जीएसटी संबंधित विषयों को लेकर जांजगीर में एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसके संबंध में श्रीमती सुषमा लाल से चर्चाएं हुई। वर्तमान में हो रही विसंगतियों को लेकर भी व्यापारियों के साथ सहयोग के लिए चेंबर ने निवेदन किया। असिस्टेंट कमिश्नर ने भी व्यापारियों के साथ सामंजस्य को लेकर सहयोग करने की बात कही। जीएसटी में आ रही त्रुटियों एवं सुधार के लिए भी श्रीमती सुषमा लाल ,अन्य अधिकारियों एवं चेंबर के पदाधिकारियों के बीच चर्चाएं हुई।
इस मौके पर चैंबर से संरक्षक उमेश गोयल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष भरत टहलानी उपाध्यक्ष धीरज जैन धनराज अग्रवाल प्रदेश मंत्री दीपक पालीवाल उपस्थित रहे।