जांजगीर चांपा
गुमशुदा………..
चांपा निवासी शेखर देवांगन 27 जुलाई को घर में कहासुनी होने के कारण अचानक कहीं चला गया है जिसे घरवाले पतासाजी कर रहे हैं साथ ही उनके माता जी की इस दौरान निधन हो गई जिस किसी सज्जन को यह व्यक्ति मिले तत्काल दिए हुए नंबर पर संपर्क अवश्य करें समस्या से गिरे परिवार को मिलाने प्रयास करें।