
धूरकोट सब स्टेशन में लचर विद्युत व्यवस्था से ग्रामीण आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन।
जांजगीर-चांपा। धूरकोट सब स्टेशन के अंतर्गत लगातार हो रही बिजली कटौती और लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का कहना है कि घंटों तक बिजली गुल रहने से न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था और छोटे व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान और सेवा बहाली नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।ग्रामीणों का आंदोलन अब धीरे-धीरे व्यापक रूप लेने लगा है और प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वे ठोस कदम उठाए।












