जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता : मोटरसायकल चोर गिरोह के 2 सदस्य और 1 खरीददार गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद।

जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोटरसायकल चोर गिरोह के दो आरोपियों सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसायकलें बरामद की हैं।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से जिले और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे। बरामद मोटरसायकलें जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा सहित अन्य जिलों से चोरी की गई थीं। बरामद वाहनों की कुल कीमत करीब 6 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार की जा रही बड़ी कार्रवाइयों से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लग रहा है और आगे भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।












