
जांजगीर-चांपा : कांग्रेस जिला अध्यक्ष की खोज – ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंचेगी पार्टी की टीम
जांजगीर-चांपा जिला कांग्रेस कमेटी में नया अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज हो गई है। वर्तमान जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह का कार्यकाल 4 साल पूरे होने और उन्हें प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारियां मिलने के बाद, जिले में पार्टी संगठन बिखराव की स्थिति में है। ऐसे में पार्टी अब ब्लॉक और बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी 6 अक्टूबर को ‘सृजन संगठन’ की टीम भेज रही है, जो जिलेभर से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सुझाव लेकर संभावित नामों पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सामान्य वर्ग की महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दिए जाने की चर्चा है। वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए वर्तमान विधायक को सबसे उपयुक्त माना जा रहा है, क्योंकि जिला स्तर के कार्यक्रमों और आंदोलनों में उनका नेतृत्व प्रमुख रहा है।
अजा वर्ग में सहमति बनी तो कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार का नाम भी चर्चा में है।
पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस को जिले में लगातार चुनावी हार का सामना करना पड़ा है। नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली, वहीं कई सक्रिय कार्यकर्ता सत्ता दल में शामिल हो गए।
ऐसे में नए जिला अध्यक्ष पर दोहरी जिम्मेदारी होगी –
1️⃣ संगठन को पुनः मजबूत करना।
2️⃣ आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सीट बचाने की रणनीति बनाना।
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि नया जिला अध्यक्ष प्रभावशाली, सक्रिय और जनाधारित चेहरा होना चाहिए, ताकि बिखरी हुई कांग्रेस को फिर से मजबूती मिल सके।