हसौद में चोरी की घटनाएं बेकाबू – पुलिस पर उठे सवाल चोर मस्त पुलिस पस्त।

सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक ही घर को चोरों ने दो बार निशाना बनाया, वहीं श्रद्धा मोबाइल दुकान के बाहर से बाइक भी उड़ा ली गई। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।हसौद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों प्रेमलता भार्गव के घर में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 20 हज़ार रुपये नगदी पार कर दिए थे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि महज एक हफ़्ते बाद फिर उसी घर को चोरों ने निशाना बना डाला और ताले तोड़ दिए।पीड़िता प्रेमलता भार्गव ने बताया कि पहली चोरी के बाद पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद थी, लेकिन जब कोई परिणाम सामने नहीं आया तो चोरों ने दोबारा वारदात को अंजाम दे दिया। परिवार अब मानसिक तनाव से गुजर रहा है।इसी बीच, श्रद्धा मोबाइल दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी चोर ले उड़े। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि जब फुटेज होने के बावजूद आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे, तो यह पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।लोगों का कहना है कि थाना हसौद में पुलिस पूरी तरह असहाय नज़र आ रही है और चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है इन लगातार हो रही वारदातों ने इलाके में दहशत और कानून-व्यवस्था पर चिंता खड़ी कर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन चोरों को पकड़ पाती है और लोगों का भरोसा वापस जीत पाती है। हसौद पुलिस की लापरवाही साफ झलक रही है कि वो किसी तरह के घटना पर मुस्तैद नही है।












