हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी जांजगीर हमेशा से सुर्खियों में रहता है नाली पानी जैसे मूलभुत सुविधा को तरसता रहा तो कभी एक माह से स्ट्रीट लाईट बन्द ही नहीं हुआ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जिला मुख्यालय से लगी कॉलोनी में हमेशा से मूलभूत सुविधा का अभाव में कालोनी वासी रहने को मजबुर तो दूसरी ओर स्ट्रीट लाईट पिछले माह भर से ज्यादा का समय बीत जानें के बाद भी स्ट्रीट लाईट बंद नही हुआ है जबकि कई गलियां आज भी अंधेरे में है हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी और ज़िम्मेदार इस कदर लापरवाह है की जब कालोनी वासियों की कई समस्या की समाधान की जरूरत पड़ने पर सिर्फ तमाशबीन बने रहते है यहां पदस्थ कर्मचारी को बकायदा कालोनी की साफ सफ़ाई सहित कई मूलभूत सुविधाओं के देखने के लिए हर माह वेतन दिया जाता है जबकि लापरवाह अधिकारियों के कारण कॉलोनी वासी हर समय नई समस्या से जूझते रहते हैं अब गलियों में अधिकतर स्ट्रीट लाइट दिन-रात जलती रहती है जिससे राजस्व की नुकसान के साथ-साथ बिजली विभाग को भी नुकसान हो रहा है कॉलोनी वासी को आए दिन बड़े अधिकारियों से मिलकर समस्या से निजात के लिए गुहार लगाना पड़ता है तब जाकर कहीं समस्या का आधा अधूरा निदान हो पाता है जबकि हसदेव विहार कॉलोनी को हाउसिंग बोर्ड अभी तक ओवर हैण्ड नगर पालिका को नहीं हो पाने के कारण कई विकास कार्य के लिए तरस रहे हैं यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सहित आला अधिकारी को कोई सरोकार नहीं कॉलोनी वासियों की समस्या का समाधान हो सके साथ ही यहां नगर पालिका और हाऊसिंग बोर्ड अपने अपने हांथ खड़े कर दिए है जबकि कॉलोनी में 300 से अधिक घर है और हजारों लोग निवासरत है उसके बाद भी अब तक कॉलोनी कई गंभीर समस्या से जूझ रहा है, ऐसे समस्या के वजह से कालोनी वासियों में काफी रोष है और ज़िम्मेदार लोगो की शिकायत जल्द कलेक्टर को शिकायत करने की बात कही जा रही है।













