भगवान और भक्त के परिसर में औंधे में मुंह गिरे पड़े गुरु,,
नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल के गुरु और मानवीय जीवन के भगवान माने जाने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के छाया चित्र वाला पोस्टर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है जिसे संपत्ति निरूपण के दौरान राजनीति पोस्टर की जपती की गई थी जिसको स्टोर रूम में कचरा की तरह फेंक दी गई है निश्चित रूप से यहां पर संग्रहण की गई कई पोस्टर में पीएम सीएम सहित अन्य राजनेता के छायाचित्र वाले पोस्टर को किस तरह अपमानजनक कचरा की ढेर में रखना है किसी मानवता को शर्मशार को दर्शाता है नगर पालिका परिषद के स्टोर में पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही से डॉक्टर चरण दास महंत उल्टे मुंह गिरे दिखाई पढ़ रहे हैं जिसे रोज आने जाने वाले कर्मचारी अधिकारी सहित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल के भी नजर नहीं पड़ी, इससे साफ दिखता है की स्टोर प्रभारी सहित वहां के कर्मचारी आखिर किस तरह लापरवाह है।