जांजगीर चांपा
Trending

कुर्सी का मोह

 

ट्रांसफर के ढाई माह बाद भी नहीं सौंपा प्रभार, कुर्सी का मोह छोड़ने तैयार नहीं डीईओ कार्यालय का बाबू।

Oplus_16908288

जांजगीर-चांपा : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड-1 मनहरण थवाईत ट्रांसफर के ढाई माह बाद भी प्रभार नहीं सौंप रहे हैं। उन्होंने अपने चैंबर में ताला जड़ रखा है, जिसके चलते कई जरूरी काम लंबे समय से अटके पड़े हैं।सूत्रों के अनुसार मनहरण थवाईत का कुर्सी से गहरा मोह है। पूर्व में ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने स्टे ऑर्डर लाकर विभाग में लंबे समय तक जमे रहने का रास्ता बनाया था। माना जा रहा है कि जैसे ही प्रभार बदला जाएगा, कई पुराने भ्रष्टाचार की परतें खुल सकती हैं, इसी डर से वे कुर्सी छोड़ने तैयार नहीं हैं।डीईओ के लिखित आदेश का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा है और विभागीय कार्यवाही अब तक शुरू नहीं हो सकी है। मनहरण थवाईत अपनी नौकरी लगने के बाद से लगातार इसी कार्यालय में पदस्थ हैं।

 

Back to top button