विवादों के बावजूद BEO विजय लहरे को मिला प्रमोशन, उठे सवाल छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में पदस्थ विवादित BEO एक बार फिर चर्चा में।

जांजगीर चांपा नवागढ़ के beo विजय लहरे लंबे समय से विवादों में घिरे रहने और कार्यशैली को लेकर लगातार मीडिया में सवाल उठने के बावजूद सरकार और प्रशासन ने उन पर मेहरबानी दिखाई है।बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व जब उनका प्रमोशन प्रस्तावित हुआ था, तब मीडिया में उनकी कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर खबरें प्रकाशित हुई थीं। इसके बाद कुछ समय के लिए प्रमोशन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब अचानक बिना किसी शोर-शराबे के उनका प्रमोशन कर दिया गया, जिससे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश मानी जा रही है।सूत्रों के अनुसार, बीईओ लहरे पर आरोप है कि वे विभागीय कामों के लिए पदस्थ बाबुओं को एजेंट की तरह उपयोग करते रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इनके द्वारा की गई कथित गड़बड़ियों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी?प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या सिर्फ प्रमोशन देकर मामला शांत किया जाएगा, या फिर जांच और जवाबदेही भी तय की जाएगी – यह देखने वाली बात होगी।












