जांजगीर चांपा
Trending

छात्र नेता सहित 5आरोपी गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग – जांजगीर-चांपा डकैती की साजिश नाकाम – NSUI छात्र नेता सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 5 कारतूस, एक चाकू, मोबाइल, दो सब्बल, नकाब और मोटरसाइकिल जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों में NSUI छात्र नेता जितेंद्र दिनकर का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रात करीब 2 बजे श्याम सुपर मार्केट (पेंडी रोड, जांजगीर) में एक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —
1️⃣ जितेंद्र दिनकर (26 वर्ष) निवासी पूटपुरा, थाना जांजगीर — NSUI छात्र नेता
2️⃣ मनीष कुमार बनवा (26 वर्ष) निवासी अफरीद, वर्तमान पता लक्की डेयरी के पीछे, जांजगीर
3️⃣ चैतन्य दिनकर उर्फ चमन (19 वर्ष) निवासी तागा, थाना मूलमुला
4️⃣ हितेश दिनकर (21 वर्ष) निवासी तागा, थाना मूलमुला
5️⃣ तरुण सूर्यवंशी (22 वर्ष) निवासी भाटापारा, थाना जांजगीर

जांजगीर थाना पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 907/25 दर्ज कर बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला कायम किया है।सभी आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।जांजगीर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

 

Back to top button