जांजगीर चांपा

लाव लश्कर के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भरेगी नामांकन इंजी. मंजूषा पाटले संत स्वामी सुरेन्द्रनाथ भी होंगे नामांकन रैली में शामिल।

1फरवरी को जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से भरेगी नामांकन लगातार चुनाव के रणनीति बनता और बिगड़ता रहता है इसी का नाम राजनीति है जनाब कब कहां से कौन चुनावी मैदान में उतरेगा ये अनिश्चिता का खेल है कभी समर्थक तो कभी चुनावी स्थिति तो कभी समीकरण के अपना चुनावी अभियान बना कर नेता मैदान में उतरते है इस सबके बाद आखिरकार इंजीनियर मंजूषा पाटले ने निर्णय लेते हुए अब आर पार लड़ाई में चुनावी मैदान क्षेत्र क्रमांक 12 चारपारा बलौदा से उतर रही हैं जिनकी मेहनत ने पति को जितने के काबिल बनाया क्योंकि पूर्व में प्रदीप पाटले चुनाव में बुरी तरह से हारे थे लेकिन पत्नी द्वारा कदम से कदम मिलाकर और लगातार कड़ी मेहनत के बलबूते उनको जीत नसीब हुआ अब इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में इंजीनियर मंजूषा पाटले अपने भाग्य आजमा रहे हैं निश्चित रूप से समर्थक और उनके कार्यकर्ता के मांग पर क्षेत्र क्रमांक 12 में चुनावी मैदान पर उतरने मजबूर किया है हालांकि पाटले परिवार से अब चुनावी नाता के बिना मैदान पर हुंकार भरी है जिस तरह वह बहुत ही कम उम्र में क्षेत्र में लोगों की सहयोग और सामाजिक कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट जगह बनाई हुई है जीत उनसे ज्यादा दूर नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता उनको जीत के प्रबल दावेदार भी बता रहे हैं हालांकि चुनाव में कभी भी किसी के साथ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन उनकी सटीक रणनीति और प्रबल भाग्य के साथ लंबी राजनीति की काबिलियत कामयाब जरूर बनाएगी और अपने लाव लश्कर बाजे गाजे के साथ क्षेत्र की कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद सहित कल अपना शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ नामांकन रैली निकालते हुए फार्म भरेंगे इस नामांकन रैली में संत स्वामी सुरेन्द्र नाथ अपने महाकाली संगठन के पदाधिकरियों साथ होंगे शामिल साथ हो सकते है कई बड़े राजनीतिक चेहरे की शामिल होने की है संभावना है यह नामांकन रैली महाकाली आश्रम लिंक रोड जांजगीर से शुरू होकर कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वार तक बाजे गाजे के साथ पैदल जाएगी।

Back to top button