
सक्ती जिले करही गांव के उप सरपंच महेंद्र बघेल की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद अब हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गुम होने के 48 घंटे बाद बघेल का शव साराडीह स्थित महानदी से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को बरेकेल पुल से नदी में फेंक दिया।पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश में सरपंच का पति मुख्य सरगना बताया जा रहा है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की वारदात ने पंचायत राजनीति की तस्वीर को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।