News

एपीसी हेमलता शर्मा का औचक निरीक्षण: प्राथमिक स्कूल में कम उपस्थिति पर जताई कड़ी नाराज़गी

एपीसी हेमलता शर्मा का औचक निरीक्षण: प्राथमिक स्कूल में कम उपस्थिति पर जताई कड़ी नाराज़गी

 

जांजगीर। समग्र शिक्षा के सघन मॉनिटरिंग अभियान के तहत एपीसी हेमलता शर्मा ने जांजगीर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदर पूर्व माध्यमिक शाला और सदर प्राथमिक शाला की शिक्षण व्यवस्था, छात्र उपस्थिति एवं पंजी संधारण की स्थिति का विस्तृत जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान सदर पूर्व माध्यमिक शाला में छात्रों की उपस्थिति दर्ज संख्या के अनुरूप संतोषजनक पाई गई। कक्षाओं में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलते देख एपीसी शर्मा ने शिक्षकों की सराहना भी की।लेकिन दूसरी ओर, सदर प्राथमिक शाला में छात्र उपस्थिति अपेक्षाकृत कम मिली। इस पर एपीसी शर्मा ने नाराज़गी जताते हुए विद्यालय प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से उपस्थिति बढ़ाने के ठोस और प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमित उपस्थिति बच्चों की शैक्षणिक प्रगति का आधार है, इसलिए अभिभावकों से निरंतर संपर्क, जागरूकता गतिविधियाँ और स्कूल में प्रेरक माहौल बनाना अत्यंत आवश्यक है।एपीसी शर्मा ने कक्षा-कक्षों का निरीक्षण कर पठन-पाठन की स्थिति देखी। उन्होंने पंजी पुस्तकों, उपस्थिति रजिस्टर, कक्षा अधिगम सामग्री और शिक्षण योजनाओं की भी बारीकी से जांच की। कई स्थानों पर सुधार की आवश्यकता पाते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षकों को आवश्यक सुधार तुरंत लागू करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर व्यवस्थापन और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की प्राथमिकता पर विशेष जोर देने की बात कही।

Back to top button