जांजगीर चांपा

फिर  शिक्षको पर बड़ी कार्यवाही बिना सूचना अनुपस्थित 254 शिक्षकों के वेतन में हुई कटौती।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चाम्पा कलेक्टर के निर्देशन में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन कटौती की लगातार की जा रही कार्रवाई… जिसमे अब तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये 254 शिक्षकों के वेतन कटौती किये जाने हेतु किए गए आदेश जारी किया गया है. जिले में गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु शिक्षकों एवं छात्रो की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । शिक्षा विभाग के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला स्तर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सत्र 2023-24 में गुणवत्ता सुधार हेतु शत्-प्रतिशत शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है साथ ही सत्र 2023-24 में कार्ययोजना बनाकर संस्था प्रमुखों को सुधार लाने के लिये निर्देशित किया गया उसके बाद भी शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति को देखते हुए शिक्षकों की मॉनिटरिंग हेतु गूगल फार्म बनाया गया है, जिसमें निर्धारित समय 09:45 बजे के बाद बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी नियमित रूप से भेजी जाती है।

जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बताया कि बिना पूर्व सूचना निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर वेतन काटने की कार्यवाही की गई है लगातार मॉनिटरिंग गूगल फॉर्म के द्वारा की जा रही है शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Back to top button