जांजगीर चांपा
द्वितीय पुण्य तिथि की विनम्र श्रद्धांजलि

वैद्यराज स्व. नीलकंठ राकेश,
मृत्यु दिनांक 21.07.2021 निवासी- धाराशिव (खोखरा) जिला-जांजगीर- चाम्पा (छ.ग.)
ज़िंदगी में सब कुछ है मगर फिर भी कुछ कमी सी है
कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आंखों में नमी सी है
जब से गए हैं आप हमें अकेला छोड़ कर पापा जी
चलती फिरती ज़िंदगी मानो थमी सी है
आप की पुण्यतिथि पर आप को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
वैद्यराज राजेन्द्र कुमार राकेश (पुत्र) एवं समस्त परिवार तथा मित्रगण।












