पोस्टमार्टम के लिए तपती धूप और बरसात में परिजन और पीएम टीम में लगे कर्मचारियों को करना पड़ता है सड़क में इंतजार नही है प्रतीक्षालय की व्यवस्था।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष के सामने प्रतीक्षालय की नितांत आवश्यकता है परिजन एवं पीएम कराने के लिए आने वाले पुलिस एवं अन्य टीम को गाड़ी सड़क में बैठ कर को निपटाना पड़ता है वही परिजन भरी बरसात में बाहर रहकर या तपती धूप में खड़े रहकर पीएम का घंटो भर इंतजार करना पड़ता है पंचनामा जैसे कार्य को खड़े होकर या गाड़ी में बैठ कर करना पड़ता है फिर भी जिला अस्पताल प्रबंधन इसकी सुध लेने नाकाम है जबकि जिला अस्पताल में छठी कक्षा में रोज पोस्टमार्टम के लिए सब आते हैं फिर भी आज पर्यन्त तक परिजन एवं स्टॉप के लिए प्रतीक्षालय कक्ष भी नहीं बना पाए जबकि करोड़ो रुपए की फंड जिला अस्पताल में कई अन्य कार्य के लिऐ खर्च किया जाता है जबकि अन्य कई जिला में शेड या चबूतरा में बैठने की व्यवस्था रहता है जबकि जिला स्तर में इस तरह अव्यस्था और लापरवाही को दर्शाता है, वही रात्रि के समय में कई बार शव को मर्चुरी में रखने आना पड़ता है स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरे में कई तरह की समस्या एवं अकाश्मिक घटना का भी भय बना रहता है अंधेर में पीछे में साफ-सफाई के अभाव में जहरीले सर्प एवं बिच्छू निकलने का स्थिति बना रहता है ऐसे में किसी बड़ी घटना के इंतजार में जिला अस्पताल प्रबंधन बैठे हुए हैं।

सिविल सर्जन अनिल जगत से बात करने पर कहा की कलेक्टर मैडम से जल्द प्रस्ताव भेजकर यात्रीप्रतीक्षालय और बैठक के लिए चबूतरा बनाने एवं स्ट्रीट लाइट जल्द सुधार करने की व्यवस्था को जीवनदीप समिति द्वारा निराकृत किया जावेगा।












