Friday, May 3, 2024
Homeजांजगीर चांपाबोर्ड परीक्षा के दौरान देर रात तक बिना अनुमति बज रही डीजे,...

बोर्ड परीक्षा के दौरान देर रात तक बिना अनुमति बज रही डीजे, थाना में सूचना देने के बाद भी नहीं होता कोई कार्यवाही कोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

बोर्ड परीक्षा सहित अब सभी कक्षाएं की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है या कुछ ही दिवस के भीतर होनी है परीक्षा को देखते हुए कोर्ट ने आदेश जारी किया था की रात्री 10:00 से ज्यादा समय अधिक साउंड में डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिलेगी लेकीन डीजे संचालक कोर्ट के आदेशों की धज्जी उड़ाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है डीजे संचालकों द्वारा बिना अनुमति हाई साउंड में लगातार जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में डीजे की धुन बज रही वही ग्रामीण सहित जिला मुख्यालय में 112 एवं पुलिस सहायता केंद्र में फोन करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है ऐसे में परीक्षार्थी को परीक्षा की तैयारी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही इस मामले को लेकर बालकों में काफी आक्रोश पैदा हो गई है जिसको लेकर जल्द ज्ञापन सपने की कार्यवाही होगी।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular