News
Trending

कुता का जूठा

मिड-डे मील जूठा परोसे जाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर 84 बच्चों को मिला 21 लाख का मुआवजा

पलारी। ग्राम लच्छनपुर शासकीय प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरते जाने के मामले में हाईकोर्ट के सख्त रुख का बड़ा असर सामने आया है। बीते 28 जुलाई को स्कूल में बच्चों को जिस भोजन को परोसा गया था, वह आवारा कुत्तों द्वारा जूठा किया गया था। घटना की पुष्टि होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और इसकी सुनवाई उच्च न्यायालय में हुई।चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए प्रभावित बच्चों को मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शासन ने कार्रवाई करते हुए कुल 84 बच्चों के खातों में 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि जमा कर दी है। इस प्रकार अब तक कुल 21 लाख रुपये का मुआवजा प्रभावित बच्चों को उपलब्ध कराया गया है।इस मामले में कोर्ट के सख्त रवैये और शासन की त्वरित कार्रवाई से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। वहीं, लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी जोर पकड़ रही है।

Back to top button