जिला पंचायत शिक्षा स्थायी समिति की प्रथम बैठक संपन्न – लिए गए कई अहम निर्णय

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत की शिक्षा स्थायी समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने की। बैठक में शिक्षा से संबंधित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए जिले के सभी विद्यालयों की स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय भवन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शिक्षक स्थिति, संचालित योजनाएं, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, आगामी शिक्षा सत्र की तैयारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं:
अटैचमेंट पर पदस्थ सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में तत्काल प्रभाव से वापस भेजा जाएगा।
निलंबित शिक्षकों को बहाल कर विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी।
लम्बे अवकाश पर बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पेयजल की समस्या वाले स्कूलों को ‘नल-जल योजना’ से जोड़ने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मध्यान्ह भोजन अब केवल गैस से पकाया जाएगा, लकड़ी का प्रयोग बंद होगा।
जिले की सभी 10 पीएम श्री स्कूल और 15 आत्मानंद स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली इसी सत्र से लागू होगी।
कक्षा में शिक्षकों के लिए कुर्सी नहीं रखी जाएगी, उन्हें पूरा शिक्षण कार्य खड़े होकर करना होगा।
विद्यालयों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रैंकिंग सिस्टम’ से जोड़ा जाएगा।
शिक्षकों के लिए नए सत्र के प्रारंभ में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक स्कूल में पीटीएम और मंथली टेस्ट अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएंगे।
गगन जयपुरिया ने कहा कि वे स्वयं स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और जहाँ कमियाँ पाई जाएंगी, उन्हें दूर करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभापति जयपुरिया का स्वागत किया। समिति की सदस्य श्रीमती संतोषी रात्रे का स्वागत अकलतरा बीईओ रत्नमाला सिंह ने किया। इस अवसर पर डीएमसी राजकुमार तिवारी, पामगढ़ बीईओ मोहन कौशिक, बलौदा बीईओ एस.आर. खांडे, नवागढ़ बीईओ विजय लहरे, डीपीओ विजया राठौर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।












