News

मानव अधिकार एवं नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कार्यक्रम कर बच्चों को अपराध हनन पर दिया जागरूकता।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीथमपुर में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा जिला सचिव कोरबा महिला विंग श्रीमती राखी बरेठ जी के मुख्य आतिथ्य एवं मुकेश नामदेव जी बिलासपुर के अध्यक्षता एवं जिला संरक्षक वीरेंद्र कर्ष , बसंत सोनी, श्रीमती लक्ष्मी नामदेव, श्रीमती राधा कर्ष, सुभाष सर जी, स्मिता मैडम जीवन लाल बरेठ के विशेष आतिथ्य में मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकेश नामदेव ने मानव अधिकार के प्रति होने वाले अपराध हनन एवं जागरूकता पर अपना उदगार प्रगट किए। विद्यालय के प्रधान पाठक हीरालाल कर्ष जी ने विद्यालय में होने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं आकर्षक स्वच्छ रंग बिरंगे फूलों से आच्छादितबागवानी पर अपना विशेष प्रकाश डाला। मानव अधिकार के सदस्यों द्वारा विद्यालय के छात्राओं को सेनेटरी पैड प्रदान किए।
इस अवसर पर उच्च वर्ग शिक्षक देवेंद्र सिंह पटेल, श्रीमती रुकमणी डहरिया, दिलीप कुमार पटेल, श्रीमती गीता लहरें, विशाल शर्मा, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती वर्षा सिंह, श्रीमती सेवती चंद्रा, श्रीमती अभिलाषा शर्मा, श्रीमती स्नेह लता पांडे, श्रीमती सोनिया ताम्रकार, सफाई कर्मी दीपक साहू एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती गीता लहरें ने किया।

Back to top button