News

भाजपा चंद्रपुर एवं डभरा मंडल की संगठनात्मक बैठक 3 दिसंबर को संपन्न,बूथ समितियों के पुनर्गठन सहित सक्ति केंद्र स्तर की बैठकों के संबंध में हुई चर्चा।

 

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुर मंडल एवं डभरा मंडल की संगठनात्मक बैठक 3 दिसंबर को संपन्न हुई, चंद्रपुर मंडल की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष रूद्र कुमार मेहर के गोपालपुर स्थित निवास में हुआ, जिसमें काफी संख्या में मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए मंडल के प्रभारी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिले के महामंत्री टिकेश्वर गबेल ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी को शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन कर संगठन को मजबूत करना है, साथ ही बूथ समितियों का पुनर्गठन एवं डाटा एंट्री का कार्य, सरल पोर्टल को भी शीघ्र ही पूर्ण करना है, एवं 6 दिसंबर को कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक संख्या में हमें पहुंचना है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष/ महामंत्री सहित मंडल पदाधिकारियों ने मंडल से संबंधित जानकारी दी, वहीं दूसरी ओर 3 दिसंबर को ही डभरा मंडल की बैठक थाना चौक स्थित देवसर भवानी मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल सहित चंद्रपुर मंडल के प्रभारी टिकेश्वर गबेल एवं डभरा मंडल के सह प्रभारी धर्मपाल सिंह राठौर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, डभरा मंडल की बैठक में शक्ति केंद्र की बैठकों की तिथि तय की गई साथ ही मंडल से संबंधित संगठनात्मक कार्यों की जानकारी मंडल महामंत्री द्वारा प्रदान की गई।

 

एवं बैठक में आने वाले दिनों में मोर्चा/ प्रकोष्ठ की बैठक करने तथा कोविड-19 टीकाकरण कार्य का बूथ स्तर तक प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया चंद्रपुर एवं डभरा मंडल की संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से रुद्र कुमार मेहर, गिरजा शंकर यादव, राजेश डनसेना, चंद्र कुमार पटेल, सुजीत पांडेय, श्री तुलेश्वर, नेतराम चंद्रा, घासीराम अग्रवाल, सोम चंद्रा, प्रकाश खाडे, रूपसिंह चंद्रा,सुवन प्रकाश कैवर्त्त, धर्मपाल सिंह राठौर सहित पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे बैठक का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला के दिशा निर्देशन में विगत दिनों रैनखोल में संपन्न जिला कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार किया गया

 

वहीं दूसरी ओर जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न मंडलों में भी मंडल स्तरीय बैठकें संपन्न हुई, जिसमें जिले के पदाधिकारी, मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी भी इन बैठकों में शामिल हुए, तथा बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का सक्रियता के साथ क्रियान्वन करने एवं संगठनात्मक कार्यों को गति देने का निर्णय लिया गया।

Back to top button