टीसीएल महाविद्यालय विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम संपन्न।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जिले के अग्रणी ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय जांजगीर विधि विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम संपन्न कराया गया भारतीय संविधान दिवस पर महिला सशक्तिकरण में संविधान की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता और संविधान के विषय में क्विज का आयोजन रखा गया था। जिसमें विधि विभाग के समस्त छात्रों ने भाग लिया और बेहतर तरीके से आज के वर्तमान समय में नारी सशक्तिकरण में संविधान की भूमिका को प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं उनके कर्तव्य निर्वहन विशेष तौर पर जागरूक करता है। ऐसे कार्यक्रम बहुत कम विद्यालय में आयोजन किए जाते हैं शासकीय आदेश पालन करते हुए, डॉ अभय सिन्हा के नेतृत्व में कॉलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एस के मधुकर, डॉ. आर जी खुटे, विभागाध्यक्ष गणित, विनय कुमार दास, विनय कुमार बाजपाई, ला ऑफिसर राजीव यादव, वेलफेयर ऑफिसर पीआईएल, वह विधि विभाग के एचओडी डॉ आभा सिन्हा, डॉ अभय सिन्हा, डॉ नरेश आजाद अतिथि व्याख्याता गणेश प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करके अतिथि द्वारा की गई इसके बाद भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेते हुए भारतीय संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व उत्तरदायित्व होने शपथ लिया गया सभी अतिथियों द्वारा संविधान की गरिमा को विशेष रूप से बताया गया अतिथियों ने मूल अधिकार मौलिक अधिकार कर्तव्य से संविधान से मिले अधिकारों का ग्रहण वर्णन किया इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में ओमप्रकाश बंजारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय पल्लवी सिंह तथा तृतीय स्थान कृष्णा चंद्र विजय को घोषित किए गए।