जिले में थोक के रूप में वारंटियो गिरफ्तार करने पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जिले में अलग-अलग 04 टीमें गठित कर दिनांक 21.07.2023 से लगातार गठित टीम के द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान फरार 47 स्थायी वारंटी एवं 113 गिरफ्तारी वारंटी इस प्रकार कुल 160 वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली जिसमें थाना जांजगीर के 07 स्थायी वारंट, 17 गिरफ्तारी वारंट, थाना मुलमुला के 04 स्थायी वारंट, 05 गिरफ्तारी वारंट, थाना बलौदा के 05 स्थायी वारंट, 11 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा के 09 स्थायी वारंट, 12 गिरफ्तारी वारंट, थाना शिवरीनारायण के 04 स्थायी वारंट, थाना पामगढ के 09 स्थायी वारंट, 15 गिरफ्तारी वारंट, थाना नवागढ के 02 स्थायी वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना चाम्पा के 06 स्थायी वारंट, 28 गिरफ्तारी वारंट, थाना सारागांव के 01 स्थायी वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट, थाना बम्हनीडीह के 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना बिर्रा के 12 गिरफ्तारी वारंट तामील कर वारंटियों को संबधित माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।जिला पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार स्थाथी/गिरफ्तारी वार्ंटियो की तामिली हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।












