गौठान में पैरा दान करने दुसरे चरण का अभियान 25 से 30 तक, गांव-गांव में जलाए जा रहे हैं पलारी प्रशासन द्वारा अब तक नहीं हुए किसी तरह की कार्यवाही।
@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन मे जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर ज्योति पटेल द्वारा विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दिए हैं जबकि इसके लिए गांव में सरपंच गौठान अध्यक्ष जनप्रतिनिधी सहित राजीव युवा मितान क्लब को जिम्मेदारी नहीं दी है अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने से अधिकतर ग्राम पंचायत के गौठान सिर्फ सचिव के भरोसे है जिस पर ग्रामीण किसान द्वारा दिलचस्पी नहीं ले रहे प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक गौठान है जिसको लेकर अब तक सिर्फ अधिकारी कर्मचारी ही पिस्ते नजर आए ग्रामीणों को प्रेरित करने अब तक नहीं आए गौठन अध्यक्ष सरपंच और जनप्रतिनिधि। कुछ ग्राम पंचायत को छोड़कर अधिकतर ग्राम पंचायतों में पैरा दान करने लोगों को जागरूक करने में नाकाम रहे जबकि गायों के संरक्षण के लिए ग्रामीण तबके में ही सबसे ज्यादा समस्या हो रही है।
मुख्यमंत्री के अपील के बाद भी अब भी जलाएं जा रहे पलारी।
मौहाडीह (नवागढ़)गांव में पलारी जलाते।
किसानएवं असामाजिक तत्वों के द्वारा पलारी को जलाया जा रहा है जिस पर प्रशासन द्वारा चुप्पी साधे मौन बैठे हुए हैं आए दिन किसानों द्वारा सैकड़ों एकड़ पलारी में आग लगा दिया जा रहा है विदित हो कि कुछ दिवस पहले खोखरा और पूटपुरा के बीच इस तरह की घटना के बारे में अधिकारियों को सूचना दिया गया था बावजूद उसके उसमें कार्यवाही नहीं हो पाई है जबकि पेंड्री सुकली पचेड़ा कनई के हाइवे रास्ते रास्ते में भी कई किसानों द्वारा पलारी को आग लगा दिया गया है वही मौहाडीह अकलतरी क्षेत्र में भी इस तरह के पलारी जलाते देखने को मिल रहा है अब तक किसी प्रकार के पलारी जलाने के नाम पर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही ना होने के कारण इस तरह कृत्य किया जा रहा है जबकि वह पैरा को गौठानो में पंचायतों के माध्यम से गायों के पेट भरने के लिए दान किया जा सकता था पैरा जलाने से किसान के खेतो में उर्वरक क्षमता का नुकसान हो रहा है जिसका जानकारी के अभाव में किसान इस तरह के कार्य कर रहे हैं।
पैरादान के लिए प्रशासन को करनी होगी गांव स्तर में जिम्मेदारी करनी होगी तय।
पैरादान के दूसरे चरण को सफल बनाने गौठान अध्यक्ष एवं सरपंचों सहित राजीव युवामितान क्लब को जिम्मेदारी दें तभी पैरादान महोत्सव सभी गौठान में सफल हो पाएगा दूसरे चरण में प्रशासनिक कसावट लाने की जरूरत है जिस पर अधिक से अधिक पैरा इकट्ठा कर गौठान में गायों के लिए चारा की व्यवस्था हो सके।
@ मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने इस संबंध में बताया कि पैरादान महोत्सव को सफल बनाने ग्राम स्तर पर समिति गठन किया जा रहा एवं गौठान अध्यक्ष सरपंच राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को पत्र जारी कर पैरादान महोत्सव को सफल बनाने निर्देशित किया गया है।