जांजगीर चांपा

हत्यारा को बचाने का प्रयास नैला पुलिस ने अब तक नही कर पाया आरोपी को गिरफ्तार,थक हार के जल्द कार्यवाही कराने एसपी को सौंपा ज्ञापन।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

1 माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर छेरछेरा त्यौहार 6जनवरी के दिन घर आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के बाद मौके के इंतजार में लगे थे रवि शंकर भतीजा के साथ छेरछेरा बेचने निकला इस बीच घात लगाए बैठे आरोपियों द्वारा रवि शंकर के ऊपर ताबड़तोड़ डंडा मुक्का से पटवारी कार्यालय जुनातलाब के पास घेर कर हमला कर दिया हमले में घायल रवि शंकर घर वापस चला गया 10 मिनट के भीतर ही घर पहुंचते फड़फड़ाते हुए गिर पड़े कान से खून निकल रहा था इस बीच परिवार वालों ने तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया,परिवार के रिपोर्ट लिखाने के बाद एक माह बीत गया बावजूद नैला पुलिस को कार्यवाही करने समय नहीं इस बात से सपष्ट होता है कि आरोपियों को बचाने नैला पुलिस किस तरह मेहरबान है।


पुलिस द्वारा आरोपियों को खुली छूट दे रखी है और दिन-ब-दिन घर आकर उनके द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि हमारे अब तक क्या हुआ हम तुम्हारे परिवार से किसी और के भी जान लेंगे यदि पुलिस जल्द कार्यवाही नहीं करते हैं तो मैं अपने बच्चों को साथ लेकर आत्महत्या कर लूंगी जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशाशन की होंगी।सैल कुमारी मृतक की पत्नि ।

हम आज एसपी ऑफिस आए हुए हैं मेरे बेटा की हत्या मेरे ही परिवार के बड़ा भाई रामस्वरूप भतीजा भरत,शत्रुह्न, एवं भरत के साला द्वारा मिलकर किया गया है आरोपी खुले में घूम रहे हैं और आकर लगातार धमकी दिया जा रहा है पुलिस प्रशासन जल्द कार्यवाही करें और हत्यारों को सलाखों के पीछे डालें।
रामकुमार कश्यप मृतक के पिता।

मौका देख डंडे हाथ मेरी बेटा को रास्ता रोक मारपीट कर हत्या किया गया आरोपी के मनोबल बढ़ा हुआ है आने वाले समय में किसी बड़े हादसा हो सकता है आरोपी को जल्द जेल डाला जाय कलेश्वरी बाई कश्यप मृतक की मां।

Back to top button