News

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने अफरीफ में कन्या छात्रावास एवं मिडिल स्कूल लोकार्पण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अफरीद में नवनिर्मित 50 सीट अजा कन्या छात्रावास एवम विद्यायल भवन के लोकार्पण पर पहुचे डॉ चरण दास महंत का स्वागत क्षेत्र के लोगो ने बाजे गाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया तथा जय जय चरण के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नव निर्मित नवीन भवनों का पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया ततपश्चात मंचासीन हुए डॉ महंत ने भारी संख्या में मौजूद ग्रामीण महिलाओ की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का उत्तम साधन है इसलिए इन पर जोर दिया जाना चाहिए बेटियों को भी उच्च शिक्षा के शिखर तक पहुचाना चाहिए क्योकि जब महिलाये शिक्षित होंगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा इस अवसर पर स्कूल की शिक्षक–शिक्षिका बालक– बालिका एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


जरूरत मंद बच्चो के आश्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने किया भोजन

अफरीद में संचालित जरूरत मंद बच्चो के आश्रम तिलक सेवा शिक्षण संस्थान में डॉ महंत ने भोजन किया एवम बच्चो के साथ कुछ समय बिताया उन्होंने जरूरत मंद बच्चो को शिक्षा देना उनके भविष्य निर्माण में योगदान देने को परोपकार बताया एवं 7 वर्षों से बिना कोई सरकारी अनुदान से सुव्यवस्थित संचालन के लिए संस्था के संचालक केशव सिंह राठौर की सराहना की, केशव सिंह राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया एवं आश्रम आते रहने और आशिर्वाद बनाए रखने निवेदन किया।

Back to top button