जांजगीर चांपा

राजस्व पटवारी संघ का कैलेंडर हुआ प्रांताध्यक्ष के हाथों विमोचन।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित नववर्ष कलेंडर व डायरी विमोचन एवम राजस्व परिवार का नववर्ष मिलन समारोह कुदरी बैराज के गार्डन प्रांगण में राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप के मुख्य अतिथि में हुवा संपन्न।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कोसमा, चांपा तहसीलदार चंद्रशीला जयसवाल, चांपा के समाजसेवी धीरेंद्र बाजपेयी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार, छ.ग.तृ.व. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री, राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय सहसचिव बृजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांतीय सचिव अशोक साहू, राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शेख मो. मुजीब , राजस्व पटवारी संघ के संभागाध्यक्ष अशोक बंजारे, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष एस एस नर्मदा, प्रकाश मानिकपुरी मंचस्थ थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भागवत कश्यप ने कहा कि राजस्व पटवारी संघ जब से बना है सभी पटवारियों में एक नई ऊर्जा और एक नया उत्साह आया है आज पूरे प्रदेश के पटवारी एकजुट हो चुके है। आज का दौर युवाओं का है और उसी का परिणाम है की पूरे प्रदेश में राजस्व पटवारी संघ का कलेंडर और डायरी जिला जांजगीर चांपा का ही बना है, जिसका आज विमोचन कराकर पूरे प्रदेश में एक मिशाल पेश किया है। विशिष्ट अतिथि पवन कोसमा ने कहा की प्रशासन की अंतिम कड़ी एक पटवारी होता है, पटवारी के द्वारा शासन के हर योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर संपन्न कराया जाता है। विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र बाजपेयी ने कहा की श्रृष्टि की रचना तो भगवान ब्रह्मा ने किया है लेकिन उसकी भगौलिक संरचना के निर्माणकर्ता एक पटवारी ही है। उन्होंने कहा की वे हमेशा पटवारियों का सम्मान करते है, क्योंकि पटवारी अपने संघ के माध्यम से एकजुट होकर अपने हक के लिए हमेशा आगे रहते है। कार्यक्रम को चांपा तहसीलदार चंद्रशिला जयसवाल, विश्वनाथ परिहार, अर्जुन सिंह क्षत्री, एस एस नर्मदा, ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने किया एवम आभार प्रदर्शन संभागाध्यक्ष अशोक बंजारे ने किया।

इस अवसर पर लोक गायिका लक्ष्मी करियारे एवम लोक गायक सूरज श्रीवास के द्वारा लोक संस्कृति की बहुत सुंदर प्रस्तुति दिया गया। मंचस्थ अतिथियों को राजस्व पटवारी संघ जांजगीर चांपा की ओर से डायरी कलेंडर और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षकगण किशोर सिदार, जागृति मिरी, रिचा राठौर, राजस्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सचिव संदीप राठौर, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, उपाध्यक्षद्वय पंचराम वस्त्रकार, शिव शर्मा, संगठन मंत्री गजानंद साहू, मीडिया प्रभारी देवेश अम्बष्ट, सहसचिव टिकेंद्र दीवान, सहकोषाध्यक्ष दिलीप चंद्रा, तहसील अध्यक्षगण रोशन विंझवार, रंजीत जांगड़े, अजय देवांगन, संजय शांडिल्य, मोहन बनर्जी, चंद्रकुमार कोशले, नरेंद्र टंडन, ऋषि मिश्रा, महेंद्र कंवर, प्रकाश राठौर, एकता देवांगन, अभिषेक उपाध्याय, कृष्णकुमार राठौर, युवराज पटेल राजकुमार साहू, हितेश साहू, मिथलेश सोनी, लक्ष्मीनारायण राठौर, चंद्रशेखर कश्यप,प्रदीप देवांगन,मोहनीश देवांगन, केशव मरावी, समरजित राज,अंकित साहू, रवि राठौर, विकाश महोबिया,देवर्षि कैवर्त,मनीराम कश्यप सहित पटवारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button