टीसीएल छात्रा उजाला का चयन एनएसएस नेशनल कैम्प बरेली के लिए।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
टीसीएल शासकीय महाविद्यालय जांजगीर की एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा उजाला सूर्यवंशी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना नेशनल कैंप बरेली (उत्तरप्रदेश) के लिए हुआ है। यह एकता शिविर 25 फरवरी से 3 मार्च तक लगेगा। ग्राम हरदी हरि निवासी उजाला सूर्यवंशी पिता भरत लाल सूर्यवंशी बचपन से ही समाज सेवा के प्रति लगाव रखती थी वह • कक्षा 12वी से ही राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी उसके बाद से हमेशा आगे रहकर लीडरशिप करते हुए उन्होंने नवीन शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया जहां एनएसएस के जिला संगठक प्रो. बी.के. पटेल के मार्गदर्शन से वहां भी उन्हें कई कैंप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर में प्रवेश लेकर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री डॉ. पुष्पा, प्रो राजेश चंद्रा के मार्गदर्शन से महाविद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम में उन्होंने अपना संपूर्ण योगदान दिया है। वह सदैव अपनी अहम
भागीदारी निभाती रही है। जब देश में कोरोना महामारी से लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे तब वह एक नई ऊर्जा और एक नई जिम्मेदारी लेकर सामने आई वह अपनी जान की परवा न करते हुए देश और समाज के लिए बिना सोचे समझे बिना कोई स्वार्थ के हमारे स्थानीय जांजगीर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिले के कई चौक चौराहों में अपने साथ महाविद्यालय के 15 वॉलिंटियर को साथ लेकर 8 घंटे कड़ी धूप में कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी किए। जिसके लिए उनको तथा पूरी टीम को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वह गांव गांव में जाकर कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों के घर जाकर उनको और उनके पूरे परिवार को विपरीत स्थिति से लड़ने के लिए हिम्मत देती रही। साथ ही उनकी मदद के लिए आगे आती रही अब अपने साथ साथ पूरे जिले तथा महाविद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रो. सुश्री डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी, प्रो. डॉ. सिन्हा, डॉ. सिन्हा के तरफ से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।












