News
जिला पंचायत सदस्य कुसुम कमल साव ने सीसी रोड एवं बोर खनन कार्य का किया भूमि पूजन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम सरखो में कंवर पारा में मगरू यादव के घर से राम गोपाल साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण, एवं बोर खनन कार्य का भूमि पूजन कुसुम कमल साहब सदस्य जिला पंचायत के अनुशंसा से 15 वे वित्त जिला पंचायत निधि कार्य स्वीकृत कराए, इस अवसर पर खुराना साहू कार्तिक साव, गोपाल साव, कालिका दुबे, आईबॉल कंवर दामोदर कंवर, सुरेश साहू, मान सिंह कंवर उपस्थित रहे।











