खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए – राजेश अग्रवाल।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम पंचायत खोखसा में यंग स्टार क्लब द्वारा स्व. भागवत प्रसाद केंवट जी की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चांपा के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े ।
उद्घाटन अवसर पर अभिषेक राठौर, ग्राम के सरपंच विनोद राज, पंच कुंजन केंवट, जितेंद्र यादव, अक्षय साहू, राजू केंवट, प्रेमसागर केंवट, निर्मल केंवट, परदेशी गोस्वामी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।












