कोतवाली थाना जुवा पर कार्यवाही करते हुए तीन यूवक को तास सहित नगदी राशि सहित किया गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::पुलिस अधीक्षक डां अभिषेक पल्लव (भा पु से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्रशेखर परमा के द्वारा जुआ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हिदायत दिया गया था जिसके परिपालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 6/3 /2022 को पुलिस पार्टी द्वारा मडवा में खुले स्थान पर जुआ खेल रहे जुआड़ियों के ऊपर गवाहों के साथ रेड कार्रवाई किया गया जो 01 केवल चौहान पिता स्वर्गीय तेल राम चौहान उम्र 37 वर्ष 02 गौरव साहू पिता कलीराम साहू उम्र 23 साकीनान मडवा 03 अमित यादव पिता तेरस राम यादव 31 साल निवासी ग्राम कुरदी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए ।उनके कब्जे एवम फड़ से पुलिस द्वारा ₹7700 एवं पांच गड्डी ताश जप्त किया गया है। जुआड़ियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई किया जा रहा है ।पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है ।कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की सराहनीय योगदान रहा।











