जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा में युवक लापता, परिजनों ने की मदद की अपील

जांजगीर-चांपा वार्ड नंबर 04,नैला निवासी प्रेम कश्यप पिता ननकी दाऊ कश्यप बीते 13 अगस्त 2025 की रात लगभग 7 बजे से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, प्रेम कश्यप घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले या वे दिखाई दें, तो कृपया तुरंत मोबाइल नंबर 9630756650 पर संपर्क करें।












