जांजगीर चांपा

डीएमएफ मद से शहर विकास के लिए करोड़ों के कार्य स्वीकृत ।

नपाध्यक्ष ने विस अध्यक्ष डॉ महन्त व कलेक्टर का जताया आभार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

जांजगीर चांपा। जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि से जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य होंगे ।विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की पहल से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने डीएमएफ से इन कार्यो की मंजूरी दी है । नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 में डॉक्टर नरूला के घर से एसडीएम ऑफिस वार्ड 8 व बीटीआई चौक तक आरसीसी नाली निर्माण के लिए ₹5लाख 90 हजार रुपये, वार्ड क्रमांक 17 शारदा मंदिर के सामने से डॉक्टर यूसी शर्मा के घर तक आरसीसी नाली के लिए 14 लाख 75 ,हजार डॉक्टर यूसी शर्मा के घर से एसडीएम ऑफिस तक आरसीसी नाली निर्माण के लिए 14 लाख 83 हजार रुपये निकाय एवं घरों से निकलने वाले गीले एवं जैविक कचरे के बायोकल्चर द्वारा उन्नत जैविक खाद निर्माण के लिए 19लाख 74 हजार रुपए ,नेताजी चौक से कचहरी चौक तक दोनों तरफ से प्री कास्ट इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 41लाख 6हजार रुपए ,नेताजी चौक से कचहरी चौक बाएं तरफ आरसीसी कवर सहित नाली निर्माण कार्य के लिए 49लाख 47हजार रुपए बीटीआई चौक से कचहरी चौक तक सीसी रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए एक करोड़ 31 लाख 61 हजार रुपए एवं नेताजी चौक से कचहरी चौक दाएं तरफ से आरसीसी कवर सहित नाली निर्माण के लिए 49लाख 47हजार की मंजूरी मिली है ।इन कार्यों का निर्माण डीएमएफ फंड से होगा।

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने यह कार्य महत्वपूर्ण होंगे- नपाध्यक्ष भगवानदास।

नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के मार्गदर्शन से शहर विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा डीएमएफ मद से शहर विकास के लिए इन कार्यों की मंजूरी दी गई है ।जो शहर को सुंदर बनाने स्वच्छ बनाने और व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Back to top button