जांजगीर चांपा

बेमेतरा में घटित अप्रिय घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है सभी व्यापारी भाइयों से विनम्र निवेदन है कि शांतिपूर्ण अपने विवेक के अनुसार स्वेच्छा पूर्वक उनका सहयोग करें आप आशिक रूप से शटर गिरा कर भी बंद का समर्थन कर सकते हैं।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई नैला जांजगीर

बेमेतरा की घटना पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज नैला जांजगीर ईकाई ने दुख जताया है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बेमेतरा क्षेत्र के एक गांव में साम्रदायिक विवाद के बाद युवक की हत्या की घटना निंदनीय है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। इस हमले में जिस युवक की हत्या हुई,चैंबर आफ कामर्स उस परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करता है। साथ ही इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद की अपील की है, जिसका समर्थन चैंबर आफ कामर्स से मांगा गया। चैंबर के प्रावधानों के अंतर्गत बंद के समर्थन के लिए कम से कम 72 घंटे के अंतर्गत पूर्व सूचना पर कार्यकारिणी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक आमंत्रित की जाती है, जिसके बाद बंद पर निर्णय लिया जाता है। चूंकि विश्व हिंदू परिषद् ने 24 घंटे से भी कम समय पहले बंद के लिए समर्थन मांगा है, लिहाजा चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अभी अनिर्णय की स्थिति में हैं।इसलिए सभी व्यापारी भाइ शांतिपूर्ण अपने विवेक के अनुसार स्वेच्छा पूर्वक बंद का समर्थन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई नैला जांजगीर चैंबर आफ कामर्स ने राज्य सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य हैं। ऐसे सांप्रदायिक दंगों से प्रदेश के शांत वातावरण में व्याधि पहुंचती है। इसलिए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

विनीत

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स

इकाई नैला जांजगीर

Back to top button