“खारून पार” का ट्रेलर होगा कल रिलीज़ – कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म।

समाचार रायपुर छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फ़िल्म “खारून पार” का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। महादेव घाट से जुड़ी राजधानी रायपुर की प्रसिद्ध नदी खारून पर आधारित यह फ़िल्म एक क्राइम-थ्रिलर है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा ज़्यादातर फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी तक ही सीमित रहा है, लेकिन “खारून पार” का ट्रेलर साफ़ संकेत दे रहा है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बिल्कुल नया अनुभव देने वाली है।
यंग स्टारकास्ट और मल्टी-स्टारर अप्रोच
ट्रेलर में शील वर्मा और एल्सा घोष की जोड़ी को दर्शकों ने खासा सराहा है। एल्सा घोष पहले ही “ले शुरू होगे मया के कहानी” और “मोर छैयाँ भुइयाँ 2” जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हो चुकी हैं, वहीं शील वर्मा “ले चलहू तोला अपन दुवारी” के बाद इस बार नए अंदाज़ में दिखाई देंगे।इसके अलावा “वैदेही” और “दंतेला” के लीड स्टार विसाल, राया डिंगोरिया और कॉमेडियन अमन सागर भी ट्रेलर में अपनी दमदार मौजूदगी से चर्चा बटोर रहे हैं।
युवा क्रिएटिव टीम का प्रयास
फ़िल्म का निर्माण इनसाइड मी ओरिजिनल्स के बैनर तले हुआ है, जिसने हाल ही में “सरकारी अफ़सर” जैसी चर्चित वेब सीरीज़ बनाई थी। दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म की पूरी मेकिंग टीम युवा है—दिव्यांश सिंह, साईं भरत, विवेक कुमार और ऋत्विक सिन्हा जैसे NIT रायपुर के छात्र, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर फ़िल्ममेकिंग को अपना करियर चुना।
ट्रेलर देखकर साफ़ है कि “खारून पार” छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई पहचान देने की कोशिश कर रही है।
रिलीज़ डेट
यह फ़िल्म 12 सितम्बर से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब देखना होगा कि दर्शक क्राइम-थ्रिलर, कॉमेडी और सस्पेंस के इस अनोखे मिश्रण को कितना पसंद करते हैं।












