कूटरा पंचायत में बनेगा नया छात्रावास, डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन।

कूटरा पंचायत में बनेगा नया छात्रावास, डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन
कूटरा (जांजगीर-चांपा) ग्राम पंचायत कूटरा में जल्द ही नया छात्रावास बनने का रास्ता साफ हो गया है। सरपंच प्रतिनिधि रामधन कश्यप ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात कर 1 करोड़ 10 लाख रुपये की मांग रखी। इस दौरान क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप बीजेपी अध्यक्ष अंबेश जांगड़े जनपद सदस्य हेमन्त पैगवार भी उनके साथ मौजूद रहे।मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने आश्वासन दिया है कि गांव में छात्रों के लिए नया छात्रावास जल्द ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा और शिक्षा की दिशा में राज्य सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है।ग्राम पंचायत कूटरा की ओर से इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया गया और डिप्टी सीएम का हार्दिक अभिनंदन किया गया।इस मौके पर सहयोगी रामधन कश्यप, मनमोहन कश्यप, किसान संविधान अध्यक्ष माखन कश्यप, छोटेलाल सूर्यवंशी व पंच गढ़ उपस्थित थे।