जांजगीर चांपा

खोखसा ओवरब्रिज और बीजेपी कार्यालय के पास चला प्रशासन का बुलडोजर।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

खोखसा ओवरब्रिज और बीजेपी कार्यालय के पास चला प्रशासन का बुलडोजर,,,

बेजकब्जा धारियों में मचा हड़कंप,,,,

पीथमपुर चौक में बरसों से हुआ था बेजा कब्जा,,,,

बारिश का मौसम होने के कारण रहने के लिए 3 माह के लिए छोड़ा गया मकान को,,,,

बीजेपी कार्यालय के सामने बने आरओबी निर्माण के दौरान बने गोदाम में भी चला बुलडोजर,,,,

सरकारी जमीन पर बने गोदाम को बीजेपी ने कार्यालय की रंग में पुताई करा कर किया था कब्जा,,,,

आसपास में हो रहे थे लगातार बेजा कब्जा,,,,

तहसीलदार राजस्व और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ कार्यवाही,,,,

बेजा कब्जा में लगे ठेला गुमठी को भी हटाने का होगा कार्यवाही,,,,

Back to top button