जांजगीर चांपा
स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मार युवक ने किया सोशल मीडिया में वायरल सामाजिक संगठन ने किया थाना में शिकायत।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
नैला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हाईबंद के एक युवक ने कुछ दिन पहले एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मारते हुए सिगरेट का धुआं उड़ाया और डॉग को डंडा से इतना मारा की वह मौके पर घायल हो जिस यूवक ने घसीटते हुऐ स्टंट बाजी करते रहा और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वहीं कई सामाजिक संगठन ने इस पर संज्ञान लेते हुए थाना में शिकायत दर्ज कर एनजीओ की टीम और पुलिस टीम गांव पहुंचकर युवक की पहचान कर डॉक्टर सार्थक राठौर दक्षिणेश्वर महाकाली आश्रम के लिखित शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।












