जांजगीर चांपा

स्वामी सुरेंद्रनाथ एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित ।

स्वामी जी को श्रेष्ठ आध्यात्मिक गुरु एवं श्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान की श्रेणी में भारत गौरव सम्मान 2023 से तथा भारत विभूषण अवार्ड 2022 से सम्मनित किया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

स्वामी सुरेंद्रनाथ किसी परिचय के मोहताज नहीं, आम और खास सभी के बीच बड़े आदर व उम्मीद से लिया जाने वाला नाम है। जी हां दोस्तों उम्मीद से लिया जाने वाला नाम जो संकट में फंसे लोगों के लिए संकटमोचक हैं, जनसामान्य के अंतिम व्यक्ति तक उनकी सेवा पहुंचे इसलिए उनका दरबार हमेशा खुला रहता है चाहे कोरोना का भयावह काल हो या किसी के निजी जीवन का तूफान जिसने भी स्वामी जी से मदद मांगी, स्वामी जी ने मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन कभी अपने सहयोग का कोई साक्ष्य या सबूत नहीं रखते उनका मानना है कि किसी की मदद करके सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने से, मदद लेने वाले की गरिमा को ठेस पहुंचती है और किसी की गरीबी का उपहास होता है, इसलिए मदद करो तो किसी को खबर नहीं होनी चाहिए।

आज के समय जब लोग छोटी-छोटी बातों को सोशल मीडिया पर डाल के प्रचार-प्रसार करते हैं, ऐसे समय में जो गुमनाम रह कर लोगों की मदद करने का संकल्प लिए चल रहे हैं, ये महान विचार ही स्वामी जी को, *स्वामी सुरेंद्रनाथ* बनाते हैं ऐसे सरल हृदय विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति जो, जमीन से जुड़े हैं, किसी सम्मान से जिन्हें तौला नहीं जा सकता, फिर भी संस्थाएं स्वामी जी को सम्मानित कर के स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं, इसी क्रम में आई.बी.पी.आर. संस्था की तरफ से स्वामी जी को *भारत गौरव सम्मान 2023* से नवाजा गया है, जो श्रेष्ठ आध्यात्मिक गुरु एवं श्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान की श्रेणी में प्रदान किया गया है। स्वामी जी को सोशल वर्क एन्ड पब्लिक अफेयर्स श्रेणी में माह दिसम्बर 2022 में *भारत विभूषण अवार्ड 2022* सम्मानित किया जा चूका है।

ज्ञात हो कि स्वामी सुरेंद्र नाथ जी 15 वर्ष की आयु से आध्यात्मिक गुरु के रूप में लोगों को सेवा दे रहे हैं, तथा लगभग 10 वर्षों से एक मेडिकल एडवाइजर के रूप में, अर्थात सही डॉक्टर, एवं उचित चिकित्सकीय सन्स्थान तक पहुँचाने में मदद करते हैं, बेशक उन्हें स्वयं के व्यय से व्यक्ति की सहायता करनी पड़े तो भी वे अंतिम तक साथ देते हैं, वे एक लीगल एडवाइजर के रूप में भी ऐसे लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान कर रहे हैं, जो समाज के वंचित व सताए हुए हैं तथा जिन्हें सरकार की भी मदद नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में तो उन्होंने ने न जाने कितने ऐसे बच्चों की मदद की है, जो प्रतिभाशाली हैं किन्तु आर्थिक कारणों से आगे नहीं पढ़ पा रहे हैं, ऐसे बच्चों की, स्वामी जी अनवरत सहयोग करते आ रहे हैं, कितने ही कमजोर आर्थिक स्थिति वाले प्रतिभावान बच्चों को कोचिंग की फीस भर कर, पढ़ाया है, उनके कारण आज हजारों छात्र-छात्रएं प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर, अच्छे पदों तक पहुँचे हैं, मैं स्वयं उनके ही मदद से पढ़ने वाले बच्चों में से एक हूँ, और वे मदद कर ऐसे भुला देते हैं, जैसे कभी मिले ही न हों, वे बच्चे स्वयं साक्षी हैं, और उनके बनाये बच्चे स्वयं आगे आ कर स्वामी जी की मदद करते हैं, स्वामी जी को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं, ताकि शिक्षा की ताकत से इस देश की बुनयादी मजबूत बनाई जा सके। स्वामी जी का कहना है कि शिक्षा ही समाज को परिवर्तित कर सकता है, देश और समाज में व्याप्त कुरीतियों को, विषमताओं को शिक्षित युवा वर्ग ही मिटा सकता है।

स्वामी जी के सम्मानित होने से प्रदेश की जनता में हर्ष व्याप्त है, लोग अपनी शुभकामनाएं स्वामी जी को भेज रहे हैं, हम स्वामी जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं स्वामी जी को बारंबार बधाई।

Back to top button