ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विशेष गतिविधि आयोजित
जांजगीर। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी में संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या सोनाली सिंह के निर्देशन में 13 सितंबर 2025 को ‘‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसे पूर्ण रूप से हिंदी भाषा में संपादित कराया गया।हिंदी विभाग की प्रभारी शिक्षिका हन्ना देवी ने हिंदी भाषा के उत्थान, महत्व एवं प्रयोग विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने राष्ट्रीय हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिंदी भाषा केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। भारत में अधिकांश क्षेत्रों में हिंदी बोली जाती है, इसलिए हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया। इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के उद्देश्य से वर्ष 1953 से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम का समापन एक सुंदर कविता से किया।विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ भी आयोजित कराई गईं। कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हर्षवर्धन सूर्यवंशी ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता प्रस्तुत की। वहीं कक्षाओं में हिंदी की महत्ता विषय पर चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई।कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, एडमिन स्टाफ एवं ग्राउंड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।